मुंबई। फिल्मकार करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 06 की शुरूआत जल्द ही होने वाली है। इस शो में सबसे पहले कौन करण के साथ कॉॅफी शेयर करेगा यानि कौन होगा करण के इस शो का पहला मेहमान इसके बारे में काफी समय से कयास लगाए जा रहे थे। करण ने ट्विटर के जरिए इसकी जानकारी देते हुए कहा कि कॉफी का पहला कप वुमन पावर के लिए होगा। आपको बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट करण जौहर के शो कॉफी विद करण सीजन 06 की पहली मेहमान होंगी।
करण अपना टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 6 अगले महीने लेकर आ रहे हैं। शो के पहले मेहमानों को लेकर लगातार कयास लगाए जा रहे थे। चर्चा हो रही थी कि इस सीजन की शुरुआत रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के साथ हो सकती है लेकिन यह संभव नही हो सका है। बताया जा रहा है कि दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट करण जौहर के शो की पहली मेहमान होंगी।
करण ने ट्वीट कर लिखा, कॉफी का पहला कप गर्ल पावर के बारे में है। स्वागत है आपका आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण सीजन 6 के पहले एपिसोड में। करण ने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए एक वीडियो में कहा, मैं सभी गलत सवाल पूछना स्वीकार करूंगा यदि आप यह स्वीकार करें कि आपको उनके जवाब पसंद आए थे।
News Source By: Samacharjagat
161total visits,2visits today