जयपुर। लग्जरी कार बनाने वाली प्रमुख कम्पनी फोर्ड इंडिया ने मध्यम वर्गीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए अपने लोकप्रिय कार एस्पायर के नए मॉडल को बाजार में उतारा है। इसकी शुरुआती कीमत साढ़े पांच लाख रुपए रखी गई है।
कम्पनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक अनुराग महरोत्रा ने गुरुवार को कार को बिक्री के लिए जारी करते हुए कहा कि नई फोर्ड एस्पायर अपने आप एक संपूर्ण पैकेज है और पेट्रोल और डीजल दोनो विकल्पों में उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि कार में पॉवर और स्टाईल के साथ सुरक्षा बेहरत समावेश किया गया है जो कार को इस श्रेणी में सबसे बेहतर बनाती है। यह कार सात रंगों के साथ पांच विभिन्न मॉडलों में उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि यह कार उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है जो लोगों की भीड़ से अलग अपनी राह पर चलते हैं। कार की विशेषताओं पर उन्होंने कहा कि अपनी श्रेणी में यह कार दिखने में, सुरक्षा के लिहाज से और कार चलानें में आनन्ददायक अनुभव के मामले में बेजोड़ होने के साथ इसका रख रखाव काफी किफायती है।
सेडान श्रेणी में पेट्रोल कार में नया तीन सिलेंडर का इंजन लगा है जो वजन में हल्का और इंधन किफायती है। इसी तहर डीज़ल वाहन पसंद करने वालों के लिए नई फोर्ड एस्पायर में भरोसेमंद 1.5 ली. टीडीसीआई इंजन है, जो श्रेणी में अग्रणी 100 पीएस की पीक पॉवर, 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क एवं 26 किलोमीटर प्रति लीटर की इंधन की खपत करता है।
News Source By: Sabguru
364total visits,1visits today