नई दिल्ली. देश में फेस्टिव सीजन को देखते हुए ई-कॉमर्स कंपनियों ने कमर कस ली है. ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने द बिग बिलियन डेज सेल का ऐलान कर दिया है. यह सेल 10 अक्टूबर से फ्लिपकार्ट डॉट कॉम पर शुरू होगी और खरीदारों को विभिन्न उत्पादों पर बंपर छूट मिलेगी, जिसमें फैशन, होम अप्लायंसेज, फर्नीचर, बुक्स, स्मार्ट डिवाइसेज, मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज शामिल है. कंपनी ने कहा कि फैशन, होम फर्नीचर, अप्लायंसेज, खिलौनों, किताबों, ब्यूटी और स्मार्ट डिवाइसेस पर 10 अक्टूबर से सेल की शुरुआत होगी.
इसके बाद 11 अक्टूबर से मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों पर सेल लगेगी और 12 से 14 अक्टूबर तक सभी तरह की श्रेणी पर छूट दी जाएगी. मिलेंगे ढेरों ऑफर्स फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स को सेल का 3 घंटे पहले एक्सेस मिल जाएगा. सेल के दौरान HDFC के डेबिट और क्रेडिट कार्ड पर एक्सक्लूसिव ऑफर पेश किया जाएगा. कंपनी इसके अलावा नो कॉस्ट EMI, डेबिट कार्ड EMI, फ्लिपकार्ट पे लेटर और कार्डलैस क्रेडिट जैसे कई पेमेंट ऑप्शन देगी. सेल के दौरान PhonePe यूजर्स को भी कैशबैक ऑफर दिया जाएगा. कंपनी का दावा है कि वह हर 8 घंटे में एक नई डील पेश करेगी और सेल के दौरान हर घंटे फ्लैश सेल पेश की जाएगी. फ्लिपकार्ट सेल के दौरान अपने यूजर्स के लिए कॉन्टेस्ट का भी आयोजन करेगी.
News Source By: Palpalindia
212total visits,1visits today