बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने पति अानंद के साथ अरमानी फैशन वीक में शिरकत की. इस फैशन वीक का आयोजन मिलानो में हुआ है. सोनम इस शो में बेहद ही हॉट अंदाज में पहुंची है. इस दौरान सोनम ने बिना ब्रा के ब्लैक ड्रेस पहनी हुई है और उसी के उपर ब्लैजर कैरी किया हुआ है.
वहीं अानंद फॉरमल लुक में नजर आ रहे है. सोनम का बोल्ड लुक देखते ही बन रहा है. एेसा अंदाज सोनम का फैमस को मदहोश करने वाला है. सोनम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आनंद के साथ में होने के कारण सोनम के चेहरे पर जो खुशी थी वो उनकी सुंदरता में चार चांद लगा रही थी. इस दौरान आनंद आहूजा के लिए सोनम कपूर से नजरें हटाना जरा मुश्किल सा हो रहा था.
News Source By: Palpalindia
647total visits,4visits today