भारत ने शिखर धवन (62 गेंद में 92 रन, 10×4, 2×6) और रिषभ पंत (38 गेंद में 58 रन, 5×4, 3×6) की विस्फोटक पारियों के दम पर विंडीज को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में 6 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया। मनीष पांडे 4 और दिनेश कार्तिक बिना खाता खोले नाबाद पवेलियन लौटे। आखिरी ओवर में जीत के लिए जब भारत को 5 रन की जरूरत थी। स्पिनर फैबियन एलेन आखिरी ओवर डाल रहे थे और पहली गेंद पर धवन ने दो रन लिए। दूसरी गेंद पर धवन ने सिंगल लेकर स्ट्राइक मनीष पांडे को सौंप दी। मनीष पांडे ने तीसरी गेंद पर 1 रन ले लिया। अब भारत को जीत के लिए 3 गेंद में 1 रन चाहिए था। शिखर धवन ने चौथी गेंद पर कोई रन नहीं बनाया और 5वीं गेंद पर वह कीरन पोलार्ड को कैच देकर पवेलियन वापस लौट आए। अब भारत को जीत के लिए आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए था। स्ट्राइक मनीष पांडे के पास थी। फैबियन एलेन ने बिल्कुल स्टंप पर तेज गेंद डाली और मनीष पांडे सीधा शॉट खेलने के अलावा कुछ नहीं कर सके। गेंद को नॉन स्ट्राइकर एंड पर विंडीज का कोई खिलाड़ी गैदर नहीं कर सका और तब तक दिनेश कार्तिक तथा मनीष पांडे ने सिंगल लेकर भारत को रोमांचक जीत दिला दी। शिखर धवन को उनकी पारी के लिए ‘मैन आॅफ द मैच’ चुना गया।
ब्रावो और पूरन ने की भारतीय गेंदबाजों की जमकर धुनाई
इससे पहले विंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस पूरन (25 गेंदों में 4 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 53 रन) और डैरने ब्रावो (37 गेंदों में 2 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 43 रन) की पारियों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट पर 181 रन बनाए और भारत के सामने जीत के लिए 182 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखा। भारत की ओर से युजवेंद्र चहल को छोड़कर अन्य सभी गेंदबाज काफी महंगे साबित हुए। चहल ने अपने 4 ओवर के कोटे में 28 रन देकर दो विकेट चटकाए। वाशिंगटन सुंदर को 4 ओवर में 33 रन खर्च करने के बाद 1 सफलता मिली। खलील अहमद ने अपने 4 ओवर के कोटे में 37 रन खर्चे जिसमें से 23 रन उनके आखिरी ओवर में बने। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर के कोटे में 39 रन दिए। क्रुणाल पांड्या ने 4 ओवर में 40 रन दिए। जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और कप्तान रोहित शर्मा तीसरे ओवर में कीमो पॉल की गेंद पर सिर्फ 4 रन बनाकर मिडआॅफ पर खड़े क्रेग ब्रैथवेट को कैच दे बैठे। इसके बाद केएल राहुल ने शिखर धवन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 41 रन जोड़े। राहुल ने अपनी संक्षिप्त पारी में कुछ बेहतरीन शॉट लगाए।
टेस्ट-वनडे के बाद टी20 सीरीज में भी विंडीज की करारी हार
जब केएल राहुल क्रीज पर स्थापित लग रहे थे तभी युवा तेज गेंदबाज ओशाने थॉमस की आॅफ स्टंप से बाहर जाती गेंद पर अपना बल्ला अड़ा बैठे और 17 रन बनाकर विकेट के पीछे दिनेश रामदीन के द्वारा लपके गए। इसके बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे खब्बू बल्लेबाज रिषभ पंत ने शिखर धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए नाबाद 130 रनों की साझेदारी की और भारत को आसान जीत दिलाई। जब भारत का स्कोर 175 रन था तब रिषभ पंत कीमो पॉल की गेंद पर बोल्ड हुए। विंडीज की तरफ से कीमो पॉल को 2, ओशाने थॉमस को 1 और फैबियन एलेन को 1 विकेट मिला। भारत ने कोलकाता और लखनऊ में हुए पहले दोनों टी20 मैचों में जीत दर्ज कर श्रृंखला पहले ही अपने नाम कर चुका था। इसके साथ ही विंडीज के इस भारत दौरे का काफी निराशाजनक अंत हुआ। उसे टेस्ट सीरीज में 2-0 और वनडे सीरीज में 4-0 से हार का समाना करना पड़ा था।
दोनों टीमों का प्लेइंग XI:
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, रिषभ पंत, लोकेश राहुल, मनीष पांडे, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, के खलील अहमद, युजवेंद्र चहल।
विंडीज: शे होप, शिमोन हेटमायर, डैरेन ब्रावो, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, कीरन पोलार्ड, कार्लोस ब्रैथवेट (कप्तान), फैबियन एलेन, कीमो पॉल, खारी पियरे, ओशाने टॉमस।
News Source By: Livehindustan
158total visits,4visits today