बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड ने भारतीय बाजार में अपनी नई एडवेंचर मोटरसाइकिल्स BMW F 750 GS और BMW F 850 GS की बुकिंग शुरू कर दी है। दोनों ही मोटरसाइकिल्स तीन वेरिएंट्स – स्टैंडर्ड, प्रो लो सस्पेंशन और प्रो में उपलब्ध हैं। बीएमडब्ल्यू F 750 GS के बेस स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 11.95 लाख रुपये से शुरू है जो कि टॉप-स्पेसिफिकेशन प्रो वेरिएंट 13.40 लाख रुपये तक जाती है। वहीं, F 850 GS के स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 12.95 लाख रुपये से शुरू है जो कि टॉप-एंड प्रो वेरिएंट 14.40 लाख रुपये तक जाती है। बीएमडब्ल्यू ने दोनों ही मोटरसाइकिल्स की बुकिंग डीलरशिप्स पर शुरू कर दी है और भारत में इन्हें कंप्लीट्ली बिल्ट यूनिट्स (CBU) रुट के जरिए बेचा जाएगा। दोनों ही मोटरसाइकिल्स की कीमतें एक्स शोरूम इंडिया है।
दोनों ही मोटरसाइकिल्स में 853 cc, 2-सिलेंडर इंजन दिया गया है। बीएमडब्ल्यू F 750GS में लगा इंजन 7500 rpm पर 77bhp की पावर और 6000 rpm पर 83Nm का टॉर्क जनरेट करता है। वहीं, बीएमडब्ल्यू F 850GS 8250 rpm पर 95bhp की पावर और 6250 rpm पर 86 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
बीएमडब्ल्यू F 850 GS ज्यादा ऑफ-रोडर बाइक है। वहीं, F 750 GS ज्यादा रोड फोकस्ड बाइक है। F 850 GS में F 750 GS के मुकाबले ज्यादा 1593 mm व्हीलबेस दिया गया है, जबकि F 750 GS में 1559 mm व्हीलबेस है।
बीएमडब्ल्यू F 750 GSमें दो कलर ऑप्शन्स – एक लाइट व्हाइट पेंटजॉब के साथ ब्लैक या रेड सीट्स और येलो पेंटजॉब के साथ ब्लैक या ग्रे सीट्स दी गई हैं। वहीं, दूसरी ओर बीएमडब्ल्यू F 850 GS में कई शेड्स और कलर ट्रीटमेंट दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें गोल्ड व्हील्स और रैडिएटर कवर्स के साथ GS ग्राफिक्स दिए गए हैं।
दोनों मोटरसाइकिल्स में 6.5 इंच का TFT डिस्प्ले इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। इसके अलावा मोटरसाइकिल में मीडिया के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन्स के साथ नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है जो बीएमडब्ल्यू मोटोर्राड कनेक्टेड एप द्वारा एक्सेस किया जा सकेगा। इसके अलावा बाइक में राइडर असिस्ट और सेफ्टी सिस्टम्स के लिए ऑटोमैटिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ASC), एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्मट (ABS), क्रूज कंट्रोल और विभिन्न राइडिंग मोड्स – रेन और रोड दिए गए हैं। इसके अलावा खरीदार ऑप्शनल राइडिंग मोड्स – डायनामिक और एंड्यूरो के साथ डायनामिक ट्रेक्शन कंट्रोल (DTC) और ABS प्रो दिया गया है।
भारतीय बाजार में दोनों मोटरसाइकिल्स का मुकाबला ट्रायंफ टाइगर 800, डुकाटी मल्टीस्ट्रैडा 950 और होंडा अफ्रीका ट्विन से है।
News Source By: Jagran
237total visits,3visits today